पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अमिताभ बच्चन से मिलने उनके बंगले जलसा पहुंचीं। अमिताभ बच्चन के साथ रक्षा बंधन मनाने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बच्चन परिवार देश में नंबर 1 है और आज उन्हें पूरे परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न कहकर पुकारा। उन्होंने कहा- मैं आज बहुत खुश हूं। मैंने आज अमिताभ को राखी बांधी है। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा में शामिल होने और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए भी बुलाया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार हर साल कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करती है। पिछले साल कोलकाता में एक इवेंट के दौरान ममता ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग की थी। अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन से भी ममता बनर्जी के अच्छे संबंध हैं।
Author: cnindia
Post Views: 2,418