टिकैतनगर, बाराबंकी। नगर पंचायत टिकैतनगर में कागजी कोरम में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चल रहा है हकीकत में जगह जगह आबादी में लगे हैं कूड़े के ढेर।पूरा मामला आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर का हैं जहा के दो मोहल्लों सरावगी वार्ड नं 6 रायसाहब वार्ड नं 10 में जगह जगह गन्दगी फैली हुई है और कूड़े के ढेर कई महीनों से आबादी मे लगे हुए हैं जबकि कागजों में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान नम्बर वन चल रहा है और हकीकत भिन्न भिन्न है इस गन्दगी के सम्बंध में अधिशासी अधिकारी शीलू अवस्थी से कई बार बताया गया परन्तु कोई कार्यवाही आज तक नही हो सकी और हर बार सिर्फ यही बात बताकर टरका दिया गया कि कूड़े को हटवाते है।
आबादी में कूड़े का ढेर लगे होने से संक्रमण का है खतरा आती रहती है बदबू
आबादी में कूड़े का ढेर लगे होने से संक्रमण का खतरा तो मंडराता ही रहता है और बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है वही मोहल्ले के लोगो ने बताया कि कूड़े में रहने वाले कीड़े रसोई तक पहुच जाते हैं जिससे लोग बहुत ही तंग आ चुके हैं तमाम लोगों ने पूर्व से लेकर अब तक जिम्मेदारों को अवगत कराया लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदारों के कानो तक जूं तक नहीं रेंग रही है और मूकदर्शक बने हुए हैं।