27/07/2024 8:43 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:43 am

Search
Close this search box.

कोतवाली प्रभारी ने गरीब बच्चों में मिठाई व कपड़े देकर मनाया रक्षाबंधन त्यौहार

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जहां खाकी का सम्मान तमाम भ्रष्टाचारी लोग वर्दी के आड़ में अन्याय कर पुलिस की छवि को दागदार करने से बाज नहीं आ रहे वहीं गिनती के कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके कार्य जनता में ऐसी छवि बना जाते हैं कि तमाम विभागीय गंदगी उस अच्छाई के सामने गौड साबित होती प्रतीत होती है। वैसे तो आजकल हाईलाईट होने के लिए लोग तमाम तरह के अलग अलग हाईवोल्टज ड्रामा कर कुछ न कुछ अलग हटकर करता दिखा सुर्खियो में नजर आते हैं लेकिन कुछ काम लोग दिल से समाज के लिए वाकई भी करते हैं जो प्रचार नहीं करते लेकिन करते हैं और कार्य मिसाल बन जाते हैं। ऐसा ही जिले की बदोसराय कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक ने भी आम लोगों को पर्व पर खुशियों से लवरेज करने के  प्रयास में किया तो पूरा वाक्या चर्चाओं में आया तो लोग प्रभारी निरीक्षक की तारीफ करते नहीं थक रहे। बताते चलें कि कोतवाली बदोसराय प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह जब रक्षाबंधन के दिन क्षेत्र भ्रमण पर निकले कई परिवार ऐसे दिखाई पड़े जिनके पास बच्चों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं थे तो कई फटे पुराने कपड़े से किसी तरह अपना बदन ढके दिखाई दिए। जिसे देखकर प्रभारी निरीक्षक का संवेदनशील हृदय द्रवित हो उठा जब उन्हें यह पता चला कि क्षेत्र में कई लोगों के पास त्योहार में मिठाई खरीदने तक के पैसे नहीं है। फिर क्या उनके पसीजे मन से जो आह उठी उसपर उन्होंने कुछ इन लोगों के लिए करने की ठान ली और स्वयं आगे आकर अपने पास से मिठाई राखी कपड़ा मंगवा कर बच्चों व महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। जिससे नए कपड़े व मिठाई आदि पाकर जहां बच्चों के चहरे खिल गए, वहीं परिवारीजनों के मन से तमाम दुआएं भी प्रभारी व जनपद पुलिस के लिए निकली जो शायद तमाम दौलत देकर भी न मिल सकें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table