बाराबंकी। महर्षि विद्या मंदिर में गुरूवार को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। 30 अगस्त को भद्रा होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित रखा गया बच्चों द्वारा राखी का निर्माण किया गया और फिर बच्चों ने भाई बहन के प्यार के स्वरूप कक्षाओं की बालिकाओं ने बालकों के कलाई पर राखी बांधकर उनके उन्नत भविष्य का आशीर्वाद दिया।
वहीं बालकों ने अपनी बहनों के सुरक्षा और हर प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर मदद का प्रण लिया। इस मौके पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने स्व निर्मित राखियां विभिन्न प्रकार से बनाई फिर उन्हीं का प्रयोग किया गया इस समस्त कार्यक्रम में पूर्वी, आराध्या, वेदिका, मान्या, स्मृति, दिव्यांश युवंश, श्लोक, सौभाग्या, पार्थ सुमित, आर्यन, वंदिका, नायरा आदि के साथ-साथ अन्य छात्र छात्राओं ने सहभाग किया और राखी बनाने में छात्र-छात्राओं की सहायता श्रीमती महिमा श्रीवास्तव, श्रीमती राधा सिंह, श्रीमती मंजू वर्मा, श्रीमती रितु मिश्रा, आदि ने सहायता की और रक्षाबंधन का पर्व विधि विधान से, पूर्ण करवाने में गुरु पूजन परंपरा श्रीमती रुपाली शर्मा, श्रीमती आशा अवस्थी, श्रीमती मधु रानी श्रीवास्तव, कुमारी निधि सिंह ने सहयोग किया। रक्षाबंधन का पर्व विधि विधान से महर्षि विद्या मंदिर में पूर्ण हुआ।