लखनऊ में शुक्रवार को सीएम योगी ने 18 मंडल में चल रहे अटल आवासीय विद्यालय के छात्रों को एडमिशन किट बांटी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय पहले चरण मे 18 कमिश्नरी में शुरू हो रहे हैं। जिसमें कोरोना काल के दौरान जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है। उनके लिए बाल सेवा योजना की शुरूआत की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले चरण में 57 जिलों में आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। इसमें सामान्य बच्चों का भी प्रवेश किया जायेगा। आपका चयन निष्पक्ष तरीके से हुआ है। इसी अपेक्षा के साथ आप को भी अपनी सेवा देनी होगी। अटल आवासीय विद्यालयों में एडमिशन सेशन के दौरान 1440 बच्चों को एडमिशन किट दी गई। कुल 80 छात्रों को एडमिशन देने के लिए हर स्कूल में दो सेक्शन होंगे। इस विद्यालय का मकसद वंचित और गरीब बच्चों को उनके समग्र विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना। जिससे की बोर्डिंग स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जा सके ताकि छात्रों का भविष्य मजबूत बन सके।