लखनऊ। लामार्टिनियर कॉलेज में व्यापारी नेता पवन मनोचा के बेटे हार्दिक के साथ हुई मारपीट के मामले में पांच दिन बाद शुक्रवार को गौतमपल्ली थाने में आरोपी छात्र पर केस दर्ज किया गया है। मारपीट में छात्र का जबड़ा टूट गया था और वह मेदांता अस्पताल में भर्ती है।मानकनगर के समर विहार इलाके में सपा नेता व व्यापारी नेता पवन मनोचा रहते हैं। उनके मुताबिक, बेटा हार्दिक लामार्टिनियर कॉलेज में 11 वीं का छात्र है। 26 अगस्त को दोपहर के वक्त स्कूल कैंटीन के पास क्लास के ही हॉस्टल के एक छात्र से बेटे का विवाद हो गया। आरोपी छात्र ने हार्दिक को लंगड़ी मारकर गिरा दिया। विरोध पर आरोपी छात्र और उसके चार-पांच साथियों ने हार्दिक को घेर लिया। आरोपी छात्र किसी लोहे की वस्तु से मुंह पर वार कर दिया।
हार्दिक के जबड़े की हड्डी टूट गई और उसका चश्मा भी टूट गया। शुक्रवार को छात्र के पिता ने तहरीर दी। इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, स्कूल प्रशासन का कहना है कि दोनों छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।