फतेहपुर, बाराबंकी। राष्ट्रीय पोषण माह 01-30 सितम्बर-23 का शुभारम्भ तहसील परिसर फतेहपुर में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई की गयी व 106 माह पूर्ण किये बच्चे का खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया गया तदोपरान्त राष्ट्रीय पोषण माह के प्रचार-प्रसार हेतु रेसिपी युक्त स्टॉल का अवलोकन किया गया साथ ही पोषण आहार पुस्तिका में वर्णित पोषण युक्त व्यंजन के पौष्टिक गुणों से संज्ञानित होकर पुस्तक की प्रशंसा की गयी। श्रीमती रंजना सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी – फतेहपुर द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह में विभिन्न कन्वर्जेंस विभागों द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों यथा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन स्वस्थ्य बालक स्पर्धा, गृह भ्रमण, जल संरक्षण एवं जल संचयन, रैली, गोष्टी, पोषण पंचायत इत्यादि गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये अवगत कराया कि विभागों द्वारा आयोजित की गयी गतिविधियों को निर्धारित वेबसाइट पर फीड किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से आयोजित कर स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध मे सामुदायिक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही समस्त कन्वर्जेन्स विभागों को समन्वय के साथ कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आयोजित करने को कहा गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी फतेहपुर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तहसील फतेहपुर, पी०ओ० डूडा एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।