27/07/2024 12:27 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:27 pm

Search
Close this search box.

मऊगंज आबकारी ने की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

मऊगंज– मऊगंज आबकारी वृत्त के द्वारा लगातार मऊगंज जिले में जगह जगह पर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिससे अवैध मदिरा बनने वालो के बीच हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया है। कार्यवाही के दौरान ग्राम पटेहरा में बंसी साकेत के रिहायशी मकान से 55 देशी प्लेन मदिरा तथा 26 गोवा व्हिस्की,अमृत लाल साकेत के रिहायशी मकान से 51 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 24 पाव गोवा विस्की, ग्राम हरई मे सीताकली के रिहायशी मकान से 25 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 24 पाव गोवा व्हिस्की, ग्राम बदौर मे राजवती सिंह के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, रामदेव सिंह के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम बहेरा ढावा मे आरती कोल के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लहान, ग्राम हर्रई मे अरुना साकेत के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहान, ग्राम चिरहा टोला मे लल्लू रावत के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहान, ग्राम हर्रई प्रताप मे वंश राज सिंह के रिहायसी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन, ललिता साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, रघुराई साकेत के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम दुधमनिया मे लक्ष्मी साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बदुआर मे बाबूलाल सिंह के रिहायशी मकान से 400 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क व च के तहत प्रकरण कायम किये गये है। आबकारी विभाग के द्वारा कुल 13 प्रकरणों में 131 देशी प्लेन मदिरा, 70पाव गोवा एवं 1710 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 188715 रुपए है बताया गया कि मऊगंज आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी ने कहा कि अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार कार्यवाही कर रहा है और यह लगातार जारी रहेगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table