मऊगंज हनुमना एक और मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए दावा कर रही है।लेकिन भोली भाली झोलाछाप डॉक्टरों के हाथ लूट रही है। उल्लेखनीय है कि मऊगंज जिले के अंतर्गत कई जगह झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है वही फर्जी क्लिनिक बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रही है। वही हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप एवं फर्जी क्लीनक की भरमार हो गई है। स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएचओ एवं बीएमओ के मिली भगत के संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर संचालित हो रहे हैं बात की जाए कम को यह एक भ्रष्टाचारी हैं।चर्चित भ्रष्टाचारी जहां सीधी जिले में चश्मा घोटाला सहित कुर्सी पाने के लिए रीवा जिले में कई बार अदला-बदली हुई है।लेकिन कुर्सी के लिए कई बार लड़ाई हुई है जहां सीएमएचओ यह एक भ्रष्टाचारी चर्चित हैं। हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार के गैर जिम्मेदार रवैया के कारण व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से बाहर उतर गई है।समय से क्लिनिक नहीं खुल रही है। इसी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र जैसे पहाड़ी ,शाहपुर,मिसिरगवा, सलैया सहित अन्य में ताला लटका रहता है। जिसके कारण झोलाछाप डॉक्टरों के हाथ है लूटने में मजबूर हैं।बात की जाए हनुमना नगर परिषद के अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर हनुमना सीधी रोड के पास, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने, मोटवा बाईपास,मसूरिया बाईपास, शाहपुर रोड सहित हनुमना बाजार में एक दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर एवं कई फर्जी क्लिनिक संचालित हो रही है जिम्मेदार के संरक्षण में मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार। वहीं इसी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में फर्जी झोलाछाप डॉक्टर एवं फर्जी क्लिनिक धड़के से संचालित हो रही है। प्रतापगज,हाटा, तिलिया, खूंटा बादोलिहान, बरोही, पिपराही कैलाशपुर, ब्रह्ममगढ़,नऊँनखुर्द, गोरमा बांध के पास, बीजौली गहवरन, खटखरी, बिछरहटा, बरावा, दादर पूर्वी, दादर पश्चिम,पहाड़ी, शाहपुर, गौरी, चरैया,ढाबा गौतमन, सलैया, सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार देखी जा रही है।जहां आपको बता दें क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगंज के हाटा रोड बरौही मोड के पास झोलाछाप डॉक्टर का संचालन हो रहा वही बात की जाए बंगाली हाटा पुलिस चौकी के पास भी संचालित है मिसिरगवा तालाब के पास संचालित बिजौली बिरहा नहर मोड़ के पास संचालित ग सहित अनेक जगह झोलाछाप डॉक्टर एवं फर्जी क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। सहित कई अन्य जगह धड़के से झोलाछाप डॉक्टर जनता को लूट रहे हैं।वही गलत इलाज के कारण अन्य बीमारी का शिकार भी हो जा रहे हैं।लोग लेकिन भोली भाली जनता पूरी तरह से लूटी जा रही है। आंचल में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इन झोलाछाप डॉक्टर के हाथ से मरीज लूट रहे हैं।लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल कोरमापूर्ति की जाती है।विभाग की अनदेखी के कारण झोलाछाप डॉक्टर चांदी काट रहे हैं बताया गया है कि गांव में तो यह स्थित है कि झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार तेजी से फैल रहा है यह आसानी से मरीजों को लूट रहे हैं।यह डॉक्टर न तो पंजीकृत है न ही उनके पास उचित डिग्री ही रहती है इसके बावजूद भी ग्रामीण अंचल में जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन की क्लीनिक चल रहे हैं।इतना ही नहीं क्लीनिक के नाम पर बड़े शहरों की क्लीनिक के तर्ज पर रखते हैं जिससे लोग आसानी से प्रभावित हो जाते हैं अभी हाल ही में तो एक झोलाछाप चिकित्साक ने महिला की ऑपरेशन कर दिया था।जिससे उसकी मौत हो गई थी विभाग को इसकी जानकारी है लेकिन इसके बाद भी गांवो में धड़के से चल रही है।आखिर स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार के मिली भटत से तेजी से संचालित हो रहे हैं।वहीं स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था भी पूरी तरह से पटरी से बाहर उतार चुकी है