08/09/2024 4:56 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 4:56 am

Search
Close this search box.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर परिषदीय शिक्षक देंगे धरना

प्राथमिक शिक्षक सांव के आह्वान पर चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। शिक्षक संघ की बैठक में धरने को लेकर रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय शिक्षक पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति व तैनाती की मांग कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमानसमेत 18 सूत्रीय मांगें हैं। जिले से लेकर शासन तक मांग उठाई जा रही है, मगर सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। चार सितंबर को सुबह 11 बजे बीएसए कार्यालयपर धरना प्रदर्शन कर बीएसए के माध्यम से बेसिक शिक्षा मंत्री को संबंधित ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, मुगीसुर रहमान, उमेश वर्मा, मुकेश शर्मा, सिंघल आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table