बाराबंकी। भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान मे, जिला कलेक्ट्रेट में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने, जिला अध्यक्ष देवराज त्रिपाठी के नेतृत्व में, पेन्शन बढ़ोतरी वा पेन्शन भोगी पति पत्नी को, मुफ्त इलाज को लेकर चिकित्सा सुविधा, और अन्य पेन्शन भोगियो की तरह मंहगाई भत्ता, दिए जाने संबंधी ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया।
इस पर जिला अध्यक्ष देवराज त्रिपाठी, ईपीएस 95 नरेश कुमार राय सहित, कार्यकारी अध्यक्ष बीएम सिंह, उपाध्यक्ष एके शुक्ला, जिला मंत्री कमल किशोर मिश्रा, रामनगर तहसील अध्यक्ष लव प्रसाद, विनय श्रीवास्तव, केके सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कुलदीप प्रताप, राजीव श्रीवास्तव, सुमिरन सिंह सेट्ठी इत्यादि उपस्थित रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,401