12/12/2024 12:08 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

12/12/2024 12:08 pm

Search
Close this search box.

कुकिंग गैस, सिलेंडर में लगी आग ,से छप्परनुमा ,आशियाना जलकर हुआ खाक, दम्पति सहित ,बच्चे झुलस कर हुए खक

मसौली, बाराबंकी- सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर मजरे दादरा मे गुरुवार की सुबह गैस सिलेंडर से संदिग्ध परिस्थितियों मे लगी आग से एक छप्परनुमा मकान जल कर खाक हो गया। आग बुझाते समय दम्पति सहित चार बच्चे आंशिक रूप से झूलस गये जिन्हे सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गुरुवार की सुबह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर मजरे दादरा मे उस समय अफरातफरी मच गयी जब गांव के शमशुद्दीन  उर्फ अन्ना पुत्र मुनीर अहमद के छप्परनुमा मकान एकाएक आग का गोला बन गया आग की बढ़ती लपटो को देख भयभीत ग्रामीणों ने डायल 112 सहित अग्निशमन विभाग को सूचना दी ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी आग काबू न होने पर तहसील रामसनेही घाट एव नवाबगंज की पहुंची दमकल की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया इस दौरान शमशुद्दीन के घर की समस्त ग्रह गृहस्थी जलकर राख हो गयी। आग बुझाने के दौरान शमशुद्दीन की पत्नी की पत्नी 40 वर्षीय फरीदा व शमशुद्दीन गंभीर रूप से झूलस गये वही आग की चपेट मे आने से 12 वर्षीय आफताब आलम, 7 वर्षीय आलिया बानो 5 वर्षीय जुड़वा नूर आलम, महताब आलम भी आंशिक रूप झूलस गये सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव लाया गया जहां से फरीदा व शमशुद्दीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table