अमेठी-11 नवम्बर से शुरू हुई यात्रा का 14 नवम्बर को अयोध्या में होगा समापन यात्रा में गौरीगंज विधानसभा के अलावा जिले के एक लाख राम भक्तों के शामिल होने का अनुमान यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद स्मृति ईरानी कई पक्ष और विपक्ष के नेताओ को भेजा गया निमंत्रण पत्र कई संत नेताओ को भी भेजा गया है निमंत्रण पत्र यात्रा के प्रारंभ में प्रदेश के कई मंत्री भी होंगे शामिल
105 किलोमीटर की यात्रा में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम गौरीगंज ,मुसाफिरखाना, हलियापुर, कुमारगंज होते हुए अयोध्या पहुचेंगी यात्रा। यात्रा का तीन स्थानों पर होगा रात्रि विश्राम राकेश प्रताप सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।
Author: cnindia
Post Views: 2,465