www.cnindia.in

become an author

11/01/2025 6:25 pm

डीएम ने सिम्पी मौर्या को अंग वस्त्र भेंटकर किया सम्मानित

रामनगर, बाराबंकी- संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं संस्कृति विभाग, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रोजेक्ट आरंभ किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के बैनर तले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। इसमें सिम्पी मौर्या द्वारा उत्तर प्रदेश के 220 से ज्यादा गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय को आजादी के अमृत महोत्सव की वेबसाइट पर अपलोड भी करवाया। वर्तमान में ये प्रयासरत हैं उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान एवं उनके जीवन परिचय को देश की अमूल्य धरोहर मानते हुए संरक्षित एवं संकलित करने के लिए जिससे आने वाली पीढ़िया अपने देश के गौरवमय इतिहास से परिचित हो सके।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ संगीता चंद्रा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व उनकी धर्मपत्नी डॉ सुप्रिया कुमारी सहित पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी, जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, उप जिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा, एसीएमओ डॉक्टर डीके श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, तहसीलदार रामनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार रामनगर सैयद तहजीब हैदर, अभिषेक, कोतवाल रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी, महादेव चैकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, रामनगर अध्यक्ष रामचरण पाठक, नगर अधिशासी अधिकारी रामनगर आदि अतिथिगढ़ उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table