रामनगर, बाराबंकी- उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता की मासिक बैठक आयोजित सस कोटेदारों की तमाम समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल नें जिलाधिकारी (प्रतिनिधि) व जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। उत्तर प्रदेश सस्ता जिला विक्रेता परिषद की मासिक बैठक गांधी भवन बाराबंकी में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रीता वर्मा ने किया। जिसमें जनपद के समस्त कोटेदारों की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष के साथ प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों नें जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंच कर 8 सूत्री ज्ञापन दिया।
जिसमें बताया कि कोटेदारों की दुकानों पर सत्यापन कर्ता अधिकारी लेखपाल एवं पंचायत सेक्रेटरी दुकान पर पहुच कर सत्यापन नहीं करते। सुविधा शुल्क लेकर बिना देखें सत्यापन कर देतें हैं। जिस पर कठोर कदम उठाया जाए।
नई पास मशीन वितरण में कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के समय कोटेदारों पर बताया था कि इंटीग्रेटेड मशीन में कोई समस्या होने पर इंजीनियर अथवा सर्विस प्रोवाइडर दुकानों पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध करेगा परंतु 90ः कोटेदारों को मशीन इंजीनियर के घर अथवा तहसील, जिले पर लाना ले जाना पड़ता है। कोटेदारों की दुकान पर सर्विस प्रोवाइड नहीं कराई जाती।
अन्य जनपदों में कोटेदारो के सहायक प्रतिनिधि बने है। परंतु बाराबंकी जनपद में ऐसा कहीं भी नहीं है। हमारे जनपद में कोटेदारों का प्रतिनिधि बनाये उनसे आवश्यक दस्तावेज लेकर सहायक प्रतिनिधि बनाया जाए। जिससे प्रतिनिधि के अंगूठे से ई पास मशीन खुल जाती हैं।
अन्य जनपदों में वितरण रजिस्टर बनाया जाना समाप्त किया गया है। हमारे यहां बिक्री रजिस्टर बनाया जाना अतिशीघ्र समाप्त किया जाए क्योंकि सारी व्यवस्था ऑनलाइन है। सिंगल डोर स्टील डिलीवरी के शासनादेश अनुसार 25 प्रतिशत छोटे वाहन लगाये जाये तथा कोटेदारों को 580ग्राम बोरी का वजन दिया जाए एवं ड्राइवर द्वारा गाड़ी के साथ तौल के लिए कांटा भेजा जाए।
रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न भेजने से एक दिन पहले टीडी ग्रुप पर भेजे जाए। एपीएल बीपीएल अंत्योदय 2001 से 2016 तक भादवा कमिशन बनाने में सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर हुआ पूर्ति निरीक्षक आनाकानी करते हैं। इन्हें आदेश किया जाए। 90ः से अधिक की पास मशीन में नेटवर्क नहीं आता जिससे कनेक्ट करके ई केवाईसी और वितरण करना पड़ता है समस्या का समाधान कराया जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। 15 दिनों में समस्याओं का समाधान न होने पर कोटेदार गन्ना विकास संस्थान में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित वर्मा उपाध्यक्ष मनीष कुमार जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद तौफीक, मीना देवी, प्रेम कुमार गोपीचंद गजेंद्र सिंह, सहजराम, विशाल द्विवेदी, कृष्णानंद, रिंकू, शिवकुमार, उमेश कुमार, आसाराम, सत्यनाम, अयाज हुसैन सहित भारी संख्या में जिला के पदाधिकारी व समस्त ब्लॉक अध्यक्ष के उपस्थित रहे। संगठन से वार्ता करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने ठेकेदार से फोन पर वार्ता की। आदेश आने पर वितरणरजिस्टर बंद करने का आश्वासन दिया। आप लोग संगठन से बात करें और सत्यापन प्रक्रिया को बंद करााये जब सब ऑनलाइन है।