www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

05/12/2024 8:14 am

Search
Close this search box.

प्रयाग पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया

सतरिख, बाराबंकी- सदर विधानसभा के विकासखंड बंकी के ग्राम संदौली उमरपुर में प्रयाग पब्लिक स्कूल का  वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।स्कूल प्रबंधक राम चन्द्र यादव बाबू व स्कूल प्रधानाचार्य ज्योति यादव व उदय कान्त यादव के द्वारा सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव के साथ में संसाद तनुज पुनिया को अंगवस्त्र एवं भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट की और बुके देकर स्वागत किया गया।स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति यादव सहित विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के सदस्य वहां मौजूद रहे।छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्रों को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि आदरणीय संसाद तनुज पुनिया ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुऐ उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया और माननीय सदर विधायक ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए।मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है।जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए।छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है।
बच्चों के द्वारा वेलकम सॉन्ग से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसके बाद क्लैप योर हैंड, भरतनाट्यम, ड्रग्स उन्मूलन, भारत के राज्यों के डांस, कव्वाली, व अन्य गानों पर बच्चों ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी। जिसपर लोगों ने जम कर तालिया बजाई। कार्यक्रम का संचालन इंग्लिश टीचर मनीष यादव के द्वारा बहुत ही सुचारू ढंग से किया गया।
इस अवसर पर सपा जिला महासचिव हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम वर्मा, संदीप प्रजापति, सूर्य कांत यादव, शांति देवी, आशा यादव , एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ज्योति, कोमल, अलका , अर्चना, श्वेता, सीमा, स्वाति, आनंद, अंशुमान, रिया, प्रिया, आदि व  अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्या ज्योति यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में  मेराज कुरैशी को सम्मानित किया व सभी अतिथियों व अभिभावको को धन्यवाद किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table