www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

05/12/2024 7:37 am

Search
Close this search box.

कृति पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

रामसनेहीघाट, बाराबंकी- कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर ने 30 नवंबर को अपना वार्षिक दिवस मनाया।वार्षिक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश श्री जसवंत सिंह सैनी और स्कूल बोर्ड के सदस्यों सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति प्रबन्धक महोदय श्रीमान हिमांशु सिंह एवं प्रधानाचार्या महोदया डॉ फरजाना शकील अली उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जसवंत जी प्रबंधक हिमांशु सिंह प्रिंसिपल फरजाना शकील अली और विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। कार्यक्रम के पहले भाग में स्वागत नृत्य कक्षा 9 व 11वीं की छात्राओं ने किया। इसके बाद दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा श्नमो नमो शंकरा श् ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
नर्सरी से कक्षा दो के छात्र-छात्राओं द्वारा हृदय स्पर्शी पारिवारिक मूल्यों व सन्मान पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम में प्रबंधक महोदय हिमांशु सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी को अपने मूल संस्कारों और संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया।मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में विद्यालय परिवार को बधाई दी और ग्रामीण क्षेत्र में विश्वस्तरीय शैक्षिक सुविधाएं देने के लिए प्रबंध समिति की सराहना की, प्रिंसिपल फरजाना शकील अली ने वार्षिक गतिविधियों व उपलब्धियों के साथ भविष्य की योजनाओं को अपने अमूल्य शब्दो से व्यक्त किया। पुनः नृत्य ड्रामा यू .के.जी ,एल. के.जी , पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा कव्वाली ,चेयर डांस प्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ छात्रों ने क्लाइमेट एक्शन , टटिंग श्आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं श्का खूबसूरत प्रदर्शन किया गया । इस मनमोहक प्रदर्शन को दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर सराहा। इसके तुरंत बाद स्कूल के तीसरी से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया ।महाभारत के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रेयर डांस नवीं व ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने किया। छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों का उत्साह वर्धन तालियां बजा कर करते रहे। जो मंच पर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों द्वारा 3 घंटे तक शानदार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन विजेता होप हाउस को ट्रॉफी देने के साथ हुआ।
प्रिंसिपल ने धन्यवाद प्रस्ताव और वार्षिक दिवस समारोह में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देकर राष्ट्रगान के साथ विद्यालय के वार्षिकोत्सव -अभिव्यक्ति का समापन किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table