सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- क्षेत्र के ग्रामीणों को सर्दी से बचाने के लिए उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के निर्देश के क्रम में तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार, लेखपाल शुभेन्द्र अवस्थी के साथ पंचायत भवन सिरौलीगौसपुर में दो दर्जन से अधिक गरीबों को लेखपाल की शिनाख्त पर कम्बल वितरित किया है सोमवार को पंचायत भवन सिरौलीगौसपुर के प्रागंण में ग्राम प्रधान मैकूलाल की मौजूदगी में तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की शिनाख्त पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया है। इसी क्रम में पंचायत भवन मरकामऊ में भी तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल ग्राम प्रधान की शिनाख्त पर गरीब महिला, पुरुष,दिब्यांग आदि को कम्बल वितरित किया गया है। तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बताया है कि ग्राम पंचायत सिरौलीगौसपुर व मरकामऊ सहित क्षेत्र में गरीब दिव्यांग वृद्ध महिलाओं सहित 100 पात्रों को कम्बल वितरित किया गया है ।उपजिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है ।