05/12/2024 12:24 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

05/12/2024 12:24 am

Search
Close this search box.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन व आक्रोश पद यात्रा

बाराबंकी- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रति जारी हिंसा और इस्कॉन के संतो की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को शहर में आयोजित धरना एवं आक्रोश पद यात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू समाज सड़को पर उतरा। हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शन में संत‎ महात्माओं, धार्मिक, व्यापारिक व‎ सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जीआईसी ऑडिटोरियम से पटेल चैराहा तक आक्रोश पद यात्रा साधु संतों की अगुवाई में निकाली गई।
पदयात्रा में महिलाओं सहित हजारों की संख्या में हिंदू समाज हाथों में तख्ती लिए भारत माता की जय,वंदे मातरम, जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाते रहे।पद यात्रा के समापन पर संतो ने एसडीएम आर जगत साई को एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्पीड़न,शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिंदू समाज व्यथित व पीड़ित हैं। इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से समस्त हिन्दू समाज आक्रोशित और उद्वेलित है। ज्ञापन में इस्लामिक कट्टर पंथियों द्वारा हिंदुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके धार्मिक तथा व्यवसायिक स्थलों पर लूट व तोड़फोड अनवरत जारी है। कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन,बेटियों तथा छोटे बच्चों पर मानवता को शर्मशार करने वाले कृत्य किए जा रहे है।
ज्ञापन के जरिए बांग्लादेश में  व्याप्त अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवस्था से पीड़ित हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा इस्कॉन के संतो की अविलंब रिहाई की पुरजोर मांग की है।इसके पूर्व जीआईसी ऑडिटोरियम में  योग गुरु स्वामी चेतनानंद की अध्यक्षता में धरना आयोजित हुआ।धरना को सामाजिक समरसता मंच के संयोजक नरेंद्र, भंते सीत सागर महाराज, गायत्री परिवार के एपी शर्मा, यज्ञाचार्य अरविंद मिश्रा, स्वामी भास्करानंद, सरदार हरपाल सिंह आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी शब्दों में निंदा की एवं हिन्दू समाज को एक जुट रहने का आह्वान किया।
इस मौके पर अमरजीत, इंद्रेश, बृजेश वैश्य, रामनाथ जिला, राहुल कुमार, सुधीर, अरविंद मौर्य, उपेन्द्र सिंह रावत, राजरानी रावत, साकेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, अंगद सिंह, शरद अवस्थी, प्रियंका सिंह रावत, कौशल किशोर त्रिपाठी, रामकुमारी मौर्य, संतोष सिंह, राजकुमार तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, सुजीत चतुर्वेदी मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table