सुल्तानपुर- कोतवाली क्षेत्र के डकाही गांव के पास मंगलवार सुबह मिर्जापुर की ओर जा रही कार रोडवेज बस में टकरा गई। दुर्घटना में कार पर सवार मत्स्य विभाग की महाप्रबंधक समेत चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लंभुआ ले जाया गया। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। लखनऊ में मत्स्य विभाग में महाप्रबंधक के पद पर तैनात अंजना वर्मा जलाशय के टेंडर की नीलामी के संबंध में अपने कुछ सहयोगियों के साथ मंगलवार सुबह कार से मिर्जापुर जा रही थीं।सुबह साढ़े आठ बजे चालक को झपकी आने से कार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास के पास रोडवेज बस में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार पर सवार विभूतिखंड, लखनऊ निवासी महाप्रबंधक अंजना वर्मा, अलीगंज लखनऊ निवासी राधेश्याम त्यागी, भरत नगर सीतापुर रोड लखनऊ निवासी दीपक गुप्ता, महंत शिवालय मिर्जापुर निवासी धर्मेंद्र सिंह बघेल घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर इलाज के बाद डॉक्टर ने सभी को डिस्चार्ज कर दिया।