सिद्धौर, बाराबंकी- थाना असन्द्रा क्षेत्र के अकोहरी गांव में एक युवक व युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में असन्द्रा पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। थाना असन्द्रा अंतर्गत ग्राम अकोहरी निवासी नरेंद्र बहादुर सिंह की 22 वर्षीय पुत्री निधि सिंह का शव घर के कमरे से बरामद किया गया।तो वहीं सहज राम रावत का 25 वर्षीय पुत्र मनीष का गांव के बाहर एक बाग के पेड़ से लटकता मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन उसे घर उठा ले आए।दोनों का शव एक साथ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।यह खबर लगते ही गांव में काफी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे असन्द्रा थाना अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर युवक युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एक ही दिन दोनों युवक युवती का शव मिलने से गांव में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस संबंध में थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों का शो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Author: cnindia
Post Views: 2,350