www.cnindia.in

become an author

08/01/2025 7:35 am

पांच दिन से लापता महिला, झाड़ी में मिला लापता महिला का शव

अखंडनगर, सुल्तानपुर – थाना क्षेत्र के नगरी गांव में पांच दिन पहले लापता महिला का शव रविवार को सई नदी के पास झाड़ी में पड़ा मिला। घरवालों ने शव की शिनाख्त की नगर निवासी राम उदित निषाद की पत्नी शोभावती निषाद (55) गत एक जनवरी की दोपहर घर से खेत जाने के लिए निकली थी। शोभावती घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। चार दिन तलाश करने के बाद शनिवार को उनके पुत्र संजय कुमार निषाद ने अखंडनगर थाने में गुमशुुदगी की शिकायत दर्ज कराई। रविवार सुुबह नगरी गांव के बगल से गुजरी सई नदी के पास झाड़ी में एक महिला का शव दिखाई दिया। मृतका की शिनाख्त घरवालों ने शोभावती के रूप में की। अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table