www.cnindia.in

become an author

08/01/2025 7:56 am

कार के टकर से बाइक सवार, युवक की मौत

अमेठी – टीकरमाफी से लौट रहे युवक की बाइक शनिवार को दुर्गापुर मार्ग पर अमेठी कोतवाली के गुंगवाछ गांव के पास कार की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों में एक की सुल्तानपुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ जलालपुर के दुबे का पुरवा निवासी संतराम का 21 वर्षीय बेटा शत्रुहन शनिवार को अपने पड़ोसी दोस्त आशीष कश्यप की बाइक लेकर उसके साथ टीकरमाफी आया था। शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में अमेठी-दुर्गापुर मार्ग के गुंगवाछ गांव के पास सामने से आ रही कार की चपेट में बाइक आ गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने शत्रुहन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आशीष को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घटना से परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। एसएचओ बृजेश सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शत्रुहन अपनी मां सुमित्रा का इकलौता बेटा था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कम उम्र में ही शत्रुहन ने अपने कंधे पर घर की जिम्मेदारी ले ली थी। पिता संतराम ठेला लगाते हैं। घटना के बाद माता पिता बेसुध पड़े हैं। वहीं, चारों बहनों कंचन, दीपा, काजल, कोमल का रो रोकर बुराहाल है। शत्रुहन पांच वर्ष पूर्व चंडीगढ़ में काम करने लगा था। तीन वर्ष बाद वह चंडीगढ़ से शिमला चला गया और वहां एक कंपनी में काम करने लगा। बीते दिनों हुई जमकर बर्फबारी के कारण वहां ठंड ज्यादा पड़ने लगी तो पांच दिन पहले गांव आ गया था। ठंड कम होने के बाद वह दुबारा काम पर जाता, लेकिन इसके पहले उसकी मौत हो गई।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table