27/07/2024 11:53 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 11:53 am

Search
Close this search box.

स्पेक्ट्रम कॉलेज में श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ

सुल्तानपुर-कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम कॉलेज जमोली में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारम्भ हुआ।नीलगिरि पर्वत त्रयम्बकेश्वर के राधा सरस्वती आश्रम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने विधि-विधान से श्रीकथा का भावपूर्ण महात्म्य सुनाकर भक्तगणों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अद्वैत फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के जमोली स्थित परिसर में भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया।ट्रस्ट के संस्थापक रामकिशोर पांडेय एवं श्रीमती केवलादेवी ने मुख्य यजमान के तौर पर अनुष्ठान को किया।स्पेक्ट्रम कॉलेज के विशाल प्रांगण में भव्य पांडाल एवं मंच के साथ मनोरम कथा परिसर में सभी को आकर्षित कर रही है।स्वामी आत्मानंद सरस्वती की अमृतमयी एवं रसमयी वाणी से संगीतमयी वातावरण में श्रीकथा का श्रवण करने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग एकत्र हुए।अद्वैत फाउंडेशन एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप के चेयरमैन आनंद सावरण ने सभी भक्तजनों से इस पुण्य श्रवण का भागीदार बनने के लिए आह्वान किया। कथा 27 नवम्बर तक चलेगी और पूर्णाहुति एवं हवन 28 नवम्बर को होगा तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन आयोजन भी किया गया है।
May be an image of 6 people and people standing
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table