कौशांबी जिले में मुख्यमंत्री के आदेश को बालू माफिया दे रहे हैं खुली चुनौती सूत्रों की माने तो जिले के घाटों में पट्टा हुए खंड के अलावा रात के अंधेरे में बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा अवैध खनन किया जाता है मुख्यमंत्री के पास खनन विभाग होने के बावजूद भी जिले के विभागीय जिम्मेदारअफसर कोई डर भय नहीं यमुना नदी से निकाली जा रही मोरम जिससे पर्यावरण की छाती हो रही है शासन की कढ़ाई होने पर खानापूर्ति के लिए रात के अंधेरे में दौड़ रही ओवरलोड ट्रक डंपर को बीच-बीच बंद कर अपनी कमियां छुपाने में लगे रहते विभागीय अफसर।
Author: cnindia
Post Views: 1,511