08/09/2024 8:30 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 8:30 am

Search
Close this search box.

फिरोजाबाद के उदासीन और कमजोर राजनीतिक नेतृत्व ने नगर की जनता को रेलवे की सुविधाओं से वंचित किया-सौली भईया

लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली के नेतृत्व में मनीष अग्रवाल निक्की शर्मा राघव भारती ने रेलवे के टूंडला स्थिति जोनल मुख्यालय पर सहायक सह प्रबंधक राजेंद्र शर्मा को मंडल प्रबंधक प्रयागराज को संबोधित ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन को उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों जैसे कि अलीगढ़ मेरठ आगरा गोरखपुर की तरह विकसित करने व 40 से ज्यादा ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई
इस मौके पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों के ठहराव पर मुनाफा कमाने की बात कही तो सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि पिछले वर्ष में ही रेलवे विभाग 15 लाख करोड़ से ज्यादा के नुकसान में रहा है फायदे की दुहाई देकर कब तक फिरोजाबाद को ट्रेनों के ठहराव और स्टेशन को उच्च स्तरीय बनाने से वंचित रखा जाएगा जब स्टेशन का विकास और ट्रेनों का ठहराव होगा ही नहीं तो कैसे मुनाफा कमाने की बात हो सकती है उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले कई वर्ष हो गए तथा महानगर बने नौ वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं कांच के उद्योग से विश्व भर में नगर की पहचान है फिर भी रेलवे विभाग द्वारा कोई ऐसा काम नहीं किया गया जिससे नगर की जनता को गर्व हो उल्टे मुरी एक्सप्रेस तूफान एक्सप्रेस लिंक एक्सप्रेस अप और डाउन सहित छः ट्रेनों का स्टॉपेज स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया या ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है यह फिरोजाबाद के राजनेताओं की उदासीनता और नाकामी का परिणाम है पिछले 10 वर्षों में इटावा रेलवे स्टेशन का अच्छा विकास हुआ है और बहुत ट्रेनों के ठहराव भी बढ़े हैं जो ट्रेन फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से बिना रुके गुजरती है वह बिहार में पहुंचते ही पैसेंजर ट्रेनों में परिवर्तित हो जाती हैं यह राजनीतिक शक्ति की वजह से ही संभव हुआ है इस अवसर पर ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेंद्र जैन सौली मनीष अग्रवाल निक्की शर्मा राघव भारती ने फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर लोको शेड लगवाने डिब्बों को इंगित करने वाली डिस्प्ले लगवाने समय सारणी डिस्प्ले लगवाने लिफ्ट लगवाने सभी प्लेटफार्म पर ठंडे पानी की मशीनें लगवाने प्लेटफार्म पर कांच की चूड़ी और कांच उत्पादों को पेंटिंग करवाना तथा लिक्षवी एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्र मेल वैशाली एक्सप्रेस पूर्वा एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस जम्मू तवी एक्सप्रेस सीमांचल एक्सप्रेस नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस प्रयागराज एक्सप्रेस नंदन कानन एक्सप्रेस स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस महाबोधि एक्सप्रेस मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस कोटा एक्सप्रेस अजीमाबाद एक्सप्रेस एमएमसीटी एक्सप्रेस लिंक एक्सप्रेस कैफियात एक्सप्रेस ओखा एक्सप्रेस विक्रमशिला एक्सप्रेस अप डाउन सहित 40 से ज्यादा ट्रेनों की फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग की

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table