जान माल की सुरक्षा को लेकर शिकायतकर्ता ने थाने में मौजूद होकर मौखिक रूप से शिकायत करते हुए बताया था जान का खतर शिकायतकर्ता से मिली जानकारी के बाद कुड़वार पुलिस ने लगाई फील्डिंग तेज किए अपने सूत्र सूत्रों की मजबूत सूचना पर मारा छापा मौके से मिली बोलेरो तलाश करते हुए पाया अवैध असलहा आरोपी युवक को पकड़ कर ले गई थाने तो बचाने के लिए सक्रिय हुए क्षेत्रीय दलाल सफलता न मिलने पर व्हाट्सएप पर फैलाई भ्रामक खबर आरोपी द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ की गई पूर्व की शिकायतों को आधार बनाकर घटना को मोड़ने की शुरू हुई साजिश पुलिस द्वारा छापा मारकर बरामद की गई गाड़ी व अवैध असलहे को की घटना को छिपाने के लिए फैलाया गया भ्रम का जाल पूर्व की शिकायतों की प्रशासन की देखरेख में चल रही जांच सहयोग कर रहे ग्राम प्रधान कुड़वार पुलिस की कार्यवाही को सुनियोजित बताकर अवैध असलहा रखने के आरोपी को बचाने की लगाई जा रही जुगत इलाके में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच रस्साकशी की चर्चा का बाजार गर्म कुड़वार थाने के अंतर्गत बहमरपुर में पुलिस कार्यवाही से जुड़ा मामला