पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रविवार को आजमगढ़ पहुंचे। सुराई गांव में मीडिया से बात करते हुए ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोला,यह ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करते हैं लेकिन वहां तीन ट्रेन आपस में लड़ गईं। इसकी जवाबदेही कौन देगा। इन लोगों ने तमाम नए उपकरण बनाए थे ताकि ट्रेन हादसे ना हो। यह कहा गया था कि सुरक्षा कवच बनाया गया है जिससे सिग्नल मिल जाएगा और अगर कोई ट्रेन आसपास होगी तो दूसरी ट्रेन अपने आप रुक जाएगी। लेकिन यह सिग्नल काम नहीं आया या कवच काम नहीं आया। साफ है कि जनता के साथ कपट किया गया है। उक्त बातें रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिले के सुराई गांव में मुबारकपुर से सपा विधायक अखिलेश यादव के आवास पर मीडिया से कहीं। अखिलेश यादव ने कन्नौज सांसद के द्वारा पुलिस पर हमले के आरोप पर कहा कि अब पुलिस कहां छिपने जाए। तंज कसते हुए पूछा कि क्या बुलडोजर के पीछे छिपना पड़ेगा। जब बीजेपी के ही लोग पुलिस पर हमला करने लगेंगे तो यही होगा। आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है। केवल खास समुदाय और खास लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है,बीजेपी की सरकार केवल पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के ही घरों पर जेसीबी चला रही है। खास वर्ग के अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गुंडे और माफिया की बात करते हैं लेकिन कभी उन्होंने अपनी चार्जशीट देखी कि उनके ऊपर कितने मुकदमे दर्ज हैं।