अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए बुधवार देर शाम मौलाना आजाद लाइब्रेरी से बाब ए सैयद गेट तक कैंडल मार्च निकाला। छात्र नेता आरिफ त्यागी और जैद शेरवानी ने कहा कैंडल मार्च बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने व घटना पर अफसोस जाहिर करने के लिए निकाला गया है। इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। रेल मंत्री से लेकर किन-किन रेल कर्मचारियों की इसमें लापरवाही है उसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। पूर्व में कभी ऐसे रेल हादसे होने पर रेल मंत्री अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देते थे। लेकिन अभी तक रेल मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया है। हमारी मांग है कि रेल मंत्री तत्काल इस्तीफा दें। जहां सरकार लोगों को मुआवजा देने की बात कर रही है। लेकिन किसी आदमी की मौत हो जाने के बाद पैसे की कोई बात नहीं होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जितने भी हादसे हुए हैं। प्रधानमंत्री उन स्थानों पर जाते हैं तो साफ देखा जा सकता है कि जिस हिसाब से उनकी फुटेज या उनकी प्रेजेंटेशन को इस दिखाया जाता है। इससे यह महसूस नहीं होता है कि वह किसी के दुख में अफसोस करने पहुंचे हैं।