27/07/2024 12:06 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:06 pm

Search
Close this search box.

आज भी तिरपाल के नीचे जीवन जीने को विवश है सुशीला का परिवार सुशीला के पति व चार बच्चों सहित गरीबों तक वास्तव में नहीं पहुंच रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ

सतरिख, बाराबंकी। योगी सरकार भले ही आवास योजना चला रही हो लेकिन आज भी कई गरीब ऐसे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है। कई बार अधिकारियों से मिलकर प्रधान मंत्री आवास योजना मिलने के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज भी ये गरीब परिवार तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में तो ये परिवार भीगता रहता है ये गरीब परिवार। जो पिछले दस साल से गांव में झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। इस दौरान प्रदेश में कई सरकार आई और गई। लेकिन इस परिवार आज तक सिर्फ आश्वासन मिला है। सतरिख थाना क्षेत्र के गांव मजीठा में एक परिवार का बुरा हाल है। इस परिवार के पास ना तो रहने के लिए मकान है और ना ही खाने के लिए भोजन है।  दर दर भटक रहे परिवार के पास एकमात्र झोपड़ी भी इतनी जर्जर हो चुकी है कि बरसात में परिवार का सर छुपाने के लिए सक्षम नहीं है। कई बार शिकायत के बावजूद इस परिवार को कोई भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा नहीं हो सकी है मंजीठा गांव के निवासी ललता प्रसाद पुत्र शिवम्, ब्लॉक बंकी पोस्ट पटमऊ थाना सतरिख तहसील नवाबगंज के मूल निवासी हैं। साथ में पत्नी सुशीला देवी चार बच्चे शिवम् सत्यम कुमार सुंदरम राजनन्द साथ में रहते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार भुखमरी की कगार पर है ललता प्रसाद ने बताया की आवास तथा परिवार की स्थिति के बारे में कई बार अधिकारियों को बताया जा चुका है लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है परिवार की कगार पर है ललता प्रसाद ने बताया कि सचिव को कई बार परिवार की स्थिति के बारे में बता चुके हैं और आवास से सम्बंधित कागजात भी दें चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table