कोतवाली क्षेत्र में गांव साथिनी व गढ़ी पिथैर के मध्य रजवहा के किनारे पेड़ पर गुरुवार को युवक का शव लटका मिला था। दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को शव के लटके होने की जानकारी हुई थी। मृतक की पहचान मथुरा के थाना राया के गांव सिमाना निवासी सतीश पुत्र राजेंद्र के रुप में हुई है। गुरुवार की देर सांय गांव साथिनी व गढ़ी पिथैर के मध्य रजवहा के ग्रामीणों को सड़ी दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने देखा तो एक शव पेड़ पर लटका हुआ था। देखने से शव किसी 25 से 30 वर्ष के युवक का प्रतीत हो रहा था। शव की हालत देखकर लगता है कि वह कई दिन से लटका हुआ था। सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान मथुरा के थाना राया के गांव सिमाना निवासी सतीश पुत्र राजेंद्र के रुप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
Author: cnindia
Post Views: 2,411