प्रयागराज। अमेठी के एसीएमओ (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ. राजीव वैश्य के साथ लखनऊ की एक कंपनी ने 64 हजार रुपये की ठगी की। डॉ. राजीव से कंपनी ने फोर स्टार होटल में ठहराने के नाम पर 64 हजार रुपये ले लिए, लेकिन केरल के त्रिवेंद्रम में उनकी बुकिंग बेहद घटिया होटल में करा दी। जब उन्होंने कंपनी के मालिक को फोन किया तो उन्हें धमकी दी गई।
डॉ. राजीव ने कीडगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौरीगंज जिला अस्पताल अमेठी में बतौर एसीएमओ तैनात डा. राजीव वैश्य कीडगंज थाना क्षेत्र के बाई का बाग इलाके में रहते हैं। कुछ महीने पहले लखनऊ स्टेशन रोड स्थित ग्रीन इविलेज कंपनी से उनके पास फोन आया कि वे सस्ते में पूरे भारत में हॉलीडे स्टे करवाते हैं। डॉ. वैश्य ने कुछ पूछताछ की तो कंपनी के मैनेजर राम शुक्ला और पुष्पराज उनके घर आए गए और तमाम योजनाओं के बारे में बताया। कंपनी साल भर के लिए 90 हजार मेंबरशिप फीस और सात हजार रुपये मेंटिनेंस फीस लेती है।डॉ. वैश्य को अक्सर बाहर जाना होता है। उन्होंने 50 हजार रुपये देकर मेंबरशिप ले ली। इसके साथ ही दो साल की मेंटिनेंस फीस 14 हजार रुपये भी जमा कर दिए। उन्हें परिवार के साथ केरल जाना था। कंपनी ने बताया कि फोर स्टार होटल में बुकिंग है। जब वे त्रिवेंद्रम पहुंचे तो उन्हें शहर से तीस किलोमीटर दूर एक घटिया होटल में ठहराया गया। किसी तरह से डाक्टर के परिवार ने वहां एक दिन काटा।अगले दिन उन्हें मुन्नार जाना था। वहां भी इसी तरह का होटल दिया गया। डॉक्टर ने कंपनी के मालिक आरिफ को फोन कर पैसे मांगे तो उसने गालीगलौज करते हुए कहा कि पैसे वापस नहीं होंगे। केरल से आने के बाद डॉ. वैश्य ने कीडगंज थाने में कंपनी के मालिक आरिफ, पुष्पराज और राम शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।