www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 7:42 pm

Search
Close this search box.

पट्टी के दो मेधावियों को नकद धनराशि, टेबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावियो को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आगामी 14 जून को लोक भवन लखनऊ में सम्मानित करेंगे। प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के दो मेधावियों का नाम इसमें शामिल है, जिन्हें मुख्यमंत्री नकद धनराशि टेबलेट व प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित करेंगे।पट्टी तहसील क्षेत्र के सैफाबाद स्थित रामटहल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यदुनाथपुर सैफाबाद के विकास यादव को मुख्यमंत्री प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर एक लाख नकद, टेबलेट प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित करेंगे वही पट्टी क्षेत्र के बीबीएस इंटर कॉलेज बींद मुजाही इंटरमीडिएट की छात्रा प्रिंसू यादव को भी आगामी 14 जून को लोक भवन में लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। मेधावियों के अभिभावकों के लिखित सहमति पत्र 12 जून को कार्यालय लखनऊ को उपलब्ध कराया जाना है।विकास यादव को प्रदेश में तीसरा, तथा प्रिंशू यादव को दसवां स्थान सैफाबाद स्थित रामटहल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यदुनाथ पुर सैफाबाद के विकास यादव को संस्कृत बोर्ड उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल हुआ है वही बीबीएस इंटर कॉलेज बीद मुजाही बाजार की प्रींशू यादव को प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है महादेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज महादेव नगर के दीपांशु जायसवाल को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table