ग्रामीण पत्रकार यूनियन उ.प्र के बैनर तले इगलास तहसील इकाई के समस्त पत्रकारों की गोंडा ब्लॉक क्षेत्र के मुरवार ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवालय में रविवार को मासिक बैठक का आयोजन हुआ। मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार राकेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच पर जिलाध्यक्ष सुखबीर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिंह, जिला महासचिव अमित शर्मा उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन पत्रकार योगेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। रविवार को पंचायत सचिवालय पर हुई पत्रकार इकाई की मासिक बैठक में जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने कहा कि वह ग्रामीण पत्रकार यूनियन के बैनर तले समस्त जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के पत्रकारों के साथ खड़े हैं। मासिक बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। तहसील इकाई को और गतिशील करने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में बताया कि 20 जून तक जनपद की सभी तहसील इकाइयों की बैठक संपन्न हो जाएंगी। उसके बाद तहसील इकाइयों पर पत्रकारों की समस्याओं को एकत्रित कर जिले के जिलाधिकारी व एसएसपी से मिला जाएगा। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण पत्रकार यूनियन के बैनर तले जिला अध्यक्ष सुखवीर शर्मा कटिबद्ध हैं। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं का इगलास तहसील इकाई के अध्यक्ष बहादुर सिंह के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में पत्रकार सोनू शर्मा, अनमोल शर्मा, अंकित शर्मा, राम हरी, राम मूर्ति गुप्ता, कोमल सिंह, खेम सिंह, उमाशंकर शर्मा, नवीन, शिवा चौधरी, मुकेश, प्रमोद कुमार सहित लगभग तीन दर्जन पत्रकार साथी उपस्थित रहे।