26/07/2024 8:47 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

26/07/2024 8:47 pm

Search
Close this search box.

एनसीएल कर रहा पशुओं का हत्या,दर्ज हो मामला

Singrauli : एनसीएल कंपनी के द्वारा पशुओं की हत्या किया जा रहा है एनसीएल कंपनी क्षेत्र में कचरे का प्रबंधन नहीं होने के कारण एनसीएल कंपनी के द्वारा कचड़े को जंगलों के आसपास फेक देने के कारण पशु कचड़े को खा कर मर रहे हैं जिसके वजह से आसपास में बदबू का भी कहर मचा हुआ है। एक ओर गाय की पूजा की जाती है वहीं दूसरी ओर NCL के द्वारा गौ हत्या किया जा रहा है।पशुओं के लिए नहीं कोई व्यवस्था एनसीएल में रहने वाले लोग भी पशुपालन करते हैं वही एनसीएल के जमीन पर भी कई अवैध अतिक्रमण करके गौशाला संचालित किए हुए लेकिन पशुओं को सुरक्षित नहीं रखा जा रहा है दूसरी तरफ एनसीएल के द्वारा कचरे को जंगल में फेंक देने की वजह से पशु कचड़े खाकर मरने लगे जिसके वजह से गंदगी बीमारी एवं बदबू का कहर मचा हुआ है । लेकिन एनसीएल के द्वारा इस पर किसी भी तरह का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है जिससे कचरे का निस्तारण हो सके और पशुओं की जान बच सके।एनसीएल पर हो मामला दर्ज लोगों का कहना है कि एनसीएल से निकलने वाला कचरा जंगलों में फेंका जा रहा है जिसे पशु खा कर मर रहे हैं इस वजह से NCL पर मामला दर्ज होना चाहिए और पशुओं को बचाने के लिए NCL के द्वारा गौशाला सहित उनके दवा का भी व्यवस्था करना चाहिए

स्वच्छता तो दूर गंदगी का नंबर वन सर्टिफिकेट मिलना चाहिए NCL को
एनसीएल अपने कॉलोनी एवं आसपास क्षेत्रों में सफाई नहीं करा पा रही है और वही से निकलने वाला कचरा पशु खा कर मर रहे है जिसके वजह से लोगों का जीना हराम हो गया है और सिंगरौली की सुंदरता एवं स्वच्छता पर दाग लगाने के लिए गंदगी फैलाने को लेकर एनसीएल को नंबर वन का सर्टिफिकेट देने की बात लोग कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके वजह से सिंगरौली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table