Singrauli : एनसीएल कंपनी के द्वारा पशुओं की हत्या किया जा रहा है एनसीएल कंपनी क्षेत्र में कचरे का प्रबंधन नहीं होने के कारण एनसीएल कंपनी के द्वारा कचड़े को जंगलों के आसपास फेक देने के कारण पशु कचड़े को खा कर मर रहे हैं जिसके वजह से आसपास में बदबू का भी कहर मचा हुआ है। एक ओर गाय की पूजा की जाती है वहीं दूसरी ओर NCL के द्वारा गौ हत्या किया जा रहा है।पशुओं के लिए नहीं कोई व्यवस्था एनसीएल में रहने वाले लोग भी पशुपालन करते हैं वही एनसीएल के जमीन पर भी कई अवैध अतिक्रमण करके गौशाला संचालित किए हुए लेकिन पशुओं को सुरक्षित नहीं रखा जा रहा है दूसरी तरफ एनसीएल के द्वारा कचरे को जंगल में फेंक देने की वजह से पशु कचड़े खाकर मरने लगे जिसके वजह से गंदगी बीमारी एवं बदबू का कहर मचा हुआ है । लेकिन एनसीएल के द्वारा इस पर किसी भी तरह का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है जिससे कचरे का निस्तारण हो सके और पशुओं की जान बच सके।एनसीएल पर हो मामला दर्ज लोगों का कहना है कि एनसीएल से निकलने वाला कचरा जंगलों में फेंका जा रहा है जिसे पशु खा कर मर रहे हैं इस वजह से NCL पर मामला दर्ज होना चाहिए और पशुओं को बचाने के लिए NCL के द्वारा गौशाला सहित उनके दवा का भी व्यवस्था करना चाहिए