अलीगढ़ मंडल पर सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए मगर फिर भी स्मार्ट सिटी के पांच, प्रमुख रोड ओवर ब्रिज एसे है जो शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं। इन पुलों पर लगी स्ट्रीट लाइटें भी आंख-मिचोली खेतली दिखाई देती है। तो कभी कभी लंबे समय के लिए खराब हो जाती हैं। कुछ पुलों की तो लाइटें ही गायब हो जाती है। इन पुलों पर आओ शहर को सुदर बनाएं जैसे कहावतों पर खतरनाक गड्ढे प्रतिदिन हादसों को न्योता देते हैं। जो रात में वाहन चालकों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करते हैं। इसका खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ता है और आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। महानगर के नौरंगाबाद, मीनाक्षी, कठपुला, जेल रोड, बरौला और जमालपुर पुल शाम से ही अंधेरे में डूब जाते हैं। इन पर लगी स्ट्रीट लाइट काफी समय से बंद है। बंद लाइटों की सुध न तो नगर निगम ने ली है न ही एनएचएआई के अफसरों ने कोई जोहमत उठाई है। कई शिकायतों के बाद भी अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे शहर के हजारों लोग हर रोज परेशान हो रहे हैं।