मसौली, बाराबंकी। थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना सफदरगंज पहुँचे जिलाधिकारी अभिनाश कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आने वाली शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान राजस्व से सम्बंधित 11 शिकायते आयी।
थाना सफदरगंज पहुँचे जिलाधिकारी अभिनाश कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन करते हुए पूर्व में आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में हुई देरी पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक के सामने थाना क्षेत्र के ग्राम चैखंडी निवासी मनीराम पुत्र भुल्लू, उधौली निवासी कपिल मुनि पाण्डेय, मुबारकपुर निवासी नरेंद्र कुमार सहित 11 फरियादियों ने अपनी समस्याओ को रखते हुए न्याय की गुहार लगायी।प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मामलो को सुनते हुए मौके पर ही आधा दर्जन मामलो का निस्तारण कराया तथा शेष बचे 5 मामले राजस्व से सम्बंधित होने के कारण टीम गठितकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस मे नायब तहसीलदार शैलेश कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक आसुतोष उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे ।
इसी क्रम में थाना मसौली मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे रामनगर तहसीलदार प्राची त्रिपाठी के सामने 4 मामले आये।
गुरेला निवासी रिन्कू सिंह ने जमीनी विवाद ,ढेडवा मजरे मलौली निवासी रामनंदन खेत में फसल काटने, अमदहा निवासी फकीरे ने चकमार्ग की पटाई करने के सम्बन्ध में, बड़ागांव निवासी राम मिलन गुप्ता ने जमीनी सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें फकीरे की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष तीन शिकायतो के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई।
इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, उपनिरीक्षक शमशाद अली, रंजीत सिंह, माया यादव सहित पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।