सतरिख, बाराबंकी। योगी सरकार भले ही आवास योजना चला रही हो लेकिन आज भी कई गरीब ऐसे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है कई बार अधिकारियों से मिलकर प्रधान मंत्री आवास योजना मिलने के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज भी ये गरीब परिवार तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं बरसात के दिनों में तो ये परिवार भीगता रहता है ये गरीब परिवार पिछले दस साल से गांव में झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं इस दौरान प्रदेश में कई सरकार आई और गई लेकिन इस परिवार आज तक सिर्फ आश्वासन मिला है सतरिख थाना क्षेत्र के गांव मजीठा में एक परिवार का बुरा हाल है इस परिवार के पास ना तो रहने के लिए मकान है और ना ही खाने के लिए भोजन है यह परिवार दर दर भटक रहा है बरसात के समय में इस परिवार की झोपड़ी में भी उखड़ चुकी है कई बार शिकायत के बावजूद इस परिवार को कोई भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा नहीं हो सकी है मंजीठा गांव के निवासी ललता प्रसाद पुत्र शिवम् सत्यम कुमार सुंदरम राजनन्द ब्लॉक बंकी पोस्ट पटमऊ थाना सतरिख तहसील नवाबगंज के मूल निवासी हैं साथ में पत्नी सुशीला देवी चार बच्चे शिवम् सत्यम कुमार सुंदरम राजनन्द साथ में रहते हैं आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार भुखमरी की कगार पर है ललता प्रसाद ने बताया की आवास तथा परिवार की स्थिति के बारे में कई बार अधिकारियों को बताया जा चुका है लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है परिवार की कगार पर है ललता प्रसाद ने बताया कि सचिव को कई बार परिवार की स्थिति के बारे में बता चुके हैं और आवास से सम्बंधित कागजात भी दें चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।