थाना टप्पल क्षेत्र के गांव बलुआपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी लड़ाई हुई। यह लड़ाई रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए जिसके बाद रास्ते को विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच खूनी लड़ाई खेली गई। इस पूरी लड़ाई में दोनों पक्षों के करीब 5 लोग खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। दो पक्षों के बीच हो रही खूनी लड़ाई को देख गांव के अंदर अपना तफरी और चीख-पुकार मच गई। गांव के अंदर दो पक्षों के बीच चल रही खूनी लड़ाई की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लहूलुहान घायलों को पुलिस गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भेजा गया। जिसके बाद किसी घायल को निजी अस्पताल में तो किसी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल और मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया हैं। तो वही दोनों पक्षों के घायल परिवार के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के बाद जांच पड़ताल शुरू कर तफ्तीश में जुट गई है।