27/07/2024 1:35 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 1:35 pm

Search
Close this search box.

नवदीप रिणवा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानी मण्डलीय प्रगति

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एनटीईपी की माह मई की प्रगति की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी प्रतिभागी भविष्य में होने वाली समीक्षा बैठकों से पूर्व कार्यक्रम की मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यक्रम की भौतिक प्रगति एवं निक्षय पोर्टल पर अद्यतन डाटा के अनुसार समीक्षा करना सुनिश्चित करें। माह जनवरी 2023 से मई 2023 तक रिवाईज्ड अनुमानित टी0बी0 नोटिफिकेशन एटा में लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत, हाथरस में 71 प्रतिशत जबकि कासगंज में 75 प्रतिशत रहने पर आगामी बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिये गये। मंडल में प्रिजम्टिव टी0बी0 एक्जामिनेशन रेट पीटीईआर की प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि 2000 प्रति लाख प्रति वर्ष के स्तर को प्राप्त करने के लिए डेसिगनेटेड माइक्रोस्कोपिक सेन्टर की प्रति सप्ताह समीक्षा कर बलगम परीक्षणों की संख्या बढ़ाई जाये। वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य स्तर से राज्य क्षय रोग अधिकारी डा0 शैलेन्द्र भटनागर, मण्डल स्तर से अपर निदेशक, नोडल अधिकारी एनटीईपी मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी, डा0 उमर अकील, डब्ल्यू0एच0ओ0 कन्सल्टेन्ट एनटीईपीमण्डल के समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक डीपीसी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table