बाराबंकी। जनपद के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में प्रातः 10 बजे से में प्रधानमंत्री शिक्षुता मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आई.टी.आई उत्तीर्ण कुल 17 प्रशिक्षार्थियों को अप्रेटिंसिशिप प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिन्हें सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा रूपये 7700/ से रू. 10300/- तक का स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा।
नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आयोजित अप्रेटिंसशिप मेले में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए जनपदीय कम्पनियों में देवा मार्ग सोमैया नगर स्थित जे.एड.एफ. कार्मिशयल व्हीकल एडवांस कन्ट्रोल सिस्टम प्रा.लि., ने कुल 14 आई.टी.आई. प्रशिक्षार्थी एवं आवास विकास कालोनी काॅलोनी स्थित एस. सिंह सर्विसेज ने कुल 03 आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थिनियों का चयन किया गया। इसप्रकार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को इस मौके पर नोडल प्रधानाचार्य ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में निरन्तर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।