बाराबंकी। डीआरडीए स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जनपद में संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति से बचाव के लिए स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आहूत की।बैठक में जनपद की सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने से होने वाली संभावित बाढ़ एवं वर्षा काल में अतिवृष्टि से सकुशल निपटने एवं उसके प्रभाव को न्यूनतम किए जाने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों का चिन्हांकन, बाढ़ के समय बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर में ठहराने हेतु उचित प्रबंध करना ,गोताखोरों की उपलब्धता का विवरण तैयार करना, बाढ़ प्रभावित संभावित ग्रामों में रहने वाले पशुओं का विवरण तैयार करना, नलकूपों को चालू हालत में रखना, बाढ़ प्रभावितों को शुद्ध जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कार्य, साफ-सफाईध् शौचालय की व्यवस्था, बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की देखभाल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निर्वासित गर्भवती महिलाओं का विस्तृत विवरण तैयार करना बाढ़ राहत कैंपों में डॉक्टरों की तैनाती एवं चिकित्सा व्यवस्था, पशुओं के चारे की व्यवस्था करने हेतु कार्य योजना तैयार करना, पशु चिकित्सालय में उपचार के संसाधनध् टीकाकरण की समुचित व्यवस्था, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु कैंपों का चिन्हीकरण एवं पशु कैंपों में चारे की समुचित व्यवस्था, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीएसी की तैनाती ,मोटर बोट, बड़ी नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करना, वायरलेस बाढ़ चैकियों की स्थापना ,खराब ट्रांसफार्मरों की निर्धारित अवधि में बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करना आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड सहित माननीय जनप्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।