टिकैतनगर, बाराबंकी। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में चलाए जा रहे समर कैंप के अंतर्गत बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि हो रही है । इन गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने घर पर ही खेल खेल मे बुनियादी कौसल हासिल कर रहे है। संस्था के द्वारा यूपी के सभी जनपदों के सभी विकास खंडों मे समर कैम्प के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है।गांवों के युवा स्वयसेवी इसमे बढ़ चढ़ का भाग ले रहे है और अपने गांव व मोहल्ले के बच्चों की शैक्षिक बुनियाद को मजबूत कर रहे है।इसी क्रम मे जनपद बाराबंकी के सभी विकास खंडों के सभी गांवो में प्रथम संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे जनपद से 1594 गांव कबर किए गए हैं और इन सभी गांवों से 2393 युवा स्वयंसेवी बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं। यह एक बहुत ही हर्ष की बात है। प्रथम संस्था की जिला कार्यकर्ती सत्यवती ने बताया कि यह कार्यक्रम कक्षा 4, 5 और 6 के बच्चों के साथ में चलाया जा रहा है क्योंकि जब यह बच्चे कक्षा 2 और 3 में थे तब कोविड के कारण इन बच्चों की काफी पढ़ाई बाधित हुई थी। जिस कारण इन्हें कक्षा अनुसार गुणवत्ता नहीं मिल पाई है। जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए प्रथम संस्था ने यूपी के समस्त जिलों में समर कैंप के नाम से अभियान चला रही है। ब्लॉक कार्यकर्ता विजय मिश्रा व विनीत तिवारी ने बताया कि इन गर्मी की छुट्टियों में बच्चे दादी नानी के यहां जाने के बजाए अपने घर पर रहकर के खेल खेल के माध्यम से बुनियादी दक्षताएँ हासिल कर रहे हैं और इसमें बच्चों को बहुत मजा आ रहा है।इस समर कैंप के माध्यम से प्रथम संस्था का यह प्रयास है की सूबे के सभी बच्चे बुनियादी दक्षताओं में निपुण बने।