मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि उद्यमियों एवं निवेशकों के सहायतार्थ विभिन्न प्रकार की एनओसी एवं स्वीकृति दिलाए जाने के लिए बनाए गए निवेश मित्र पार्टल की सार्थकता साबित करने के लिए पोर्टल पर किये जा रहे आवेदनों को डिफॉल्टर श्रेणी में आने से पूर्व ही निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि उद्यमी को उद्यम स्थापना एवं विस्तार के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, वह घर बैठे ही निवेश मित्र पोर्टल पर अपनी आवश्यकतानुरूप सम्बन्धित विभाग को आवेदन कर सकता है। विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह समयबद्धता के साथ उनका गुणवत्तापरक निस्तारण करें। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा में यूपीसीडा से आए रमाकान्त ने बताया कि तकनीकी कमी से पोर्टल पर आवेदन पत्र लेट दिख रहे हैं, जिससे निस्तारण की कार्यवाही में समय लग रहा है। इस पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आवेदन के दिखने के बाद भी पर्याप्त समय था उसके निस्तारण के लिए फिर भी ऐसी बहानेबाजी लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने अलग से यूपीसीडा की बैठक कराए जाने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।