अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव में तड़के सुबह 9:30 बजे तालाब के किनारे में सालों से रखे बुर्जी बिटोरा में अचानक अज्ञात कारणों के बारेभयानक आग लग गई जिससे अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव अटारी में अफरातफरी का माहौल पैदा होगया !जिसकी सूचना अटारी के ग्राम वासियों ने थाना टप्पल को दी तथा अलीगढ़ में बैठे उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया!एवं अटारी के ग्राम प्रधान द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई !! सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे !फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया! तथा ग्राम वासियों ने बताया कि पहले फायर ब्रिगेड की टप्पल कस्बा में खड़ी रहने वाली गाड़ी मौके पर पहुंची !!लेकिन कुछ देर चलने के बाद उसका पानी खत्म हो गया !उसके बाद तहसील खैर से एक और गाड़ी मौके पर पहुंची! उसका पानी भी थोड़ी देर चलने के बाद समाप्त हो गया !लेकिन पास में तलाब होने के कारण तालाब में पर्याप्त पानी उपलब्ध हो गया जिसके कारण मशीनों के लिए पानी की पूर्ति की गई तथा एक इंजन वाली मशीन को भी तलाब में फिट किया गया जिससे भयंकर आज के तांडव को कंट्रोल किया गया !जब तक दर्जनों बुर्जो विठोरो जलकर खाक हो गए!तो वहीअभिषेक फायर कर्मचारी ने बताया कि हमको जैसे ही सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे तथा एक गाड़ी को खैर से भी बुलाया गया कुल मिलाकर 3 गाड़ियों को आग पर काबू के लिए लगाया गया तथा जिसमें 3 -4 का किसानों का नुकसान हो गया-तथा 8:00 पर सुबह 9:30 बजे से अब तक काबू पा लिया गया है।