27/07/2024 8:06 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:06 am

Search
Close this search box.

लाखों खर्च करने के बाद भी शोपीस बना ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। तहसील रामनगर के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र शोपीस बना हुआ है अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र संचालित नही होने से ग्राम पंचायत में जगह जगह कूड़े का ढेर लगे हुए है। तथा नालियां बजबजाती नजर आ रही है। हालांकि कि गर्मी का प्रकोप भी चल रहा है संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना हुआ है।तहसील एवं विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर मैं लाखों की लागत से अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र  बनाया गया है। जिसपर गांव के  लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें ग्राम पंचायत में फैले कूड़े से निजात मिलेगी और नालियों की दुर्गंध से पीछा छुट जायेगा।  परन्तु यहां तो ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव एवं उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण  अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र शोपीस बनकर रह गया और ग्राम पंचायत में जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आने लगे है  विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों को झटका लगा जो अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र के संचालित होने पर रोजगार की संभावना तलाश रहे थे परन्तु उच्च अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों की संभावना पर पानी फिर गया है।हालांकि कि योगी सरकार ने जहां पंचायतों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के अभियान में यह के जिम्मेदार अनदेखी कर रहे है।तो वही सरकार के विरोध भाव देखकर पानी फेरने में जुटे हुए है।जिसका खामियाजा गांव की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। फिर हाल मामला जांच का विषय बना हुआ है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table