www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 7:44 pm

Search
Close this search box.

विवाहिता व युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव

विवाहिता के मामले में दहेज हत्या तो युवक के मामले में आत्महत्या की आशंका मसौली, बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र मे अलग अलग स्थानों पर एक विवाहिता एवं एक युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। विवाहिता के भाई ने दहेज की मांग को लेकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है पुलिस ने पंचनामा कर दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हमीनपुर मजरे सैदनपुर अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र महादेव 28 वर्षीय पत्नी सुमन का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे उसी के कमरे मे रस्सी एव साडी के फंदे से लटकता मिला सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई दयाशंकर वर्मा पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम  नसीमपुर थाना टिकैतनगर  ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि 6 वर्ष पूर्व मेरी बहन सुमन का विवाह हमीनपुर निवासी अरविन्द वर्मा के साथ हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। जिसमें सामथ्र्य अनुसार दान दहेज भी दिया गया था। लेकिन मृतका के पति अरविन्द व उसके परिवार वाले आये दिन बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। जिसकी शिकायत बहन द्वारा किए जाने पर उसे समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया जाता था कि एव 5 वर्षीय पुत्री है धीरे धीरे मामला सही हो जायेगा। लेकिन ससुराली जन दहेज को लेकर  परेशान करने से बाज नही आए। जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार को भी अरविन्द ने दहेज को लेकर काफी मारापीटा था। मृतका के भाई ने आकर विदा करने की बात कही। परन्तु ससुराली जनो ने नही भेजा। दूसरी तरफ उसी रात्रि मे सुमन को मारकर लटका दिया। मृतका के भाई दयाशंकर ने मृतका के पति अरविन्द, चचिया ससुर रामविलास, देवर नारेंद्र सहित सास पर दहेज के लिए मार कर टांगने का आरोप लगाया है। दूसरी घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चैरही मजरे उधौली निवासी 28 वर्षीय सत्यम वर्मा पुत्र विंद्रा प्रसाद वर्मा ने घर के कमरे मे फांसी का फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table