थाना हरदुआगंज कस्बा के बुढ़ासी रोड पर जागेश्वर मंदिर के निकट गुरुवार सुबह कस्बा के मोहल्ला भीमनगर निवासी युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।हरदुआगंज के मोहल्ला भीमनगर निवासी रवि पुत्र सुरेश गुजरात में रुई का कार्य करता था। दो दिन पहले ही गुजरात से घर लौटा था। स्वजनों ने बताया कि रवि बुधवार की शाम को घर से बाजार जाने की कहकर निकला था। रात को वापस नहीं लौटा। पत्नी बच्चे तलाश में जुटे रहे। वहीं गुरुवार सुबह बुढ़ासी रोड पर जागेश्वर मंदिर के निकट रवि का शव पड़ा देख भीड़ जुट गई। खबर पाकर थाना पुलिस पहुंच गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजपाल सिंह ने बताया कि रवि शराब पीने का आदी बताया गया है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं था। प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब का सेवन मौत की वजह बनी है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा। वहीं स्वजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है।