27/07/2024 8:51 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:51 am

Search
Close this search box.

केंद्र सरकार की डिजिटल मिशन एग्रीकल्चर की एग्री स्टैक परियोजना के तहत डिजिटल फसल सर्वे किया जाएगा

उत्तर प्रदेश में फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण के लिए पहली बार डिजिटल फसल सर्वे किया जाएगा। आपको बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में पूर्ण रूप से और 56 जिलों के 10-10 ग्राम पंचायतों में डिजिटल फसल सर्वे का काम किया जाएगा। इस संबंध में हाल ही में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के स्तर से राजस्व परिषद के आयुक्त, व कृषि निदेशक और प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। केंद्र सरकार के डिजिटल मिशन एग्रीकल्चर की एग्री स्टैक परियोजना के तहत खरीफ 23 में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है। डिजिटल सर्वे के तहत सर्वेयर द्वारा किसान के खेत पर जाकर फसलों की जिओ रेफरेंस आधारित फोटो को अपलोड किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य फसलों की रियल टाइम स्थिति जानने के साथ- साथ किसानों को समय से सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। फसल बीमा और बैंक ऋण की प्रक्रिया को भी डिजिटल सर्वे आसान बनाएगा। सर्वे के लिए सर्वेयर, सुपरवाइजर के चयन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table