केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार सहयोगी ने मथुरा मार्ग स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। दावा किया कि विधान सभा क्षेत्र में 102.72 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का जाल बिछाकर गांव-देहात को विकास से जोड़ा है। मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए हैं। विधायक ने सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी, जीएसटी, धारा 370, तीन तलाक, सीएए-एनआरसी, कोरोना प्रबंधन, किसान सम्मान निधि, जी-20 की अध्यक्षता, खाद्य सुरक्षा, हर घर जल, 10 लाख रोजगार, 11 करोड़ इज्जत घर, विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था, कामन सर्विस सेंटर, आतंकी घटनाओं पर अंकुश, पांच शहरों में मेट्रो, प्रधानमंत्री आवास, जन औषधि केंद्र व ब्राड बैंड जैसे मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 2019 से 2023 तक 102.72 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का जाल बिछाया गया है। मुरसान, सासनी, मथुरा, खैर मार्ग का नवीनीकरण कराया है। वहीं, राज्य विश्वविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर, डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से विकास के साथ ही रोजगार से अवसर मुहैया कराएं हैं। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत मुख्य मार्ग से ग्रामीण क्षेत्र में 11 सड़कों का निर्माण पांच करोड़ 84 लाख की लागत से कराया है। विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश में कानून का राज कायम हैं, विदेशों में देश का सम्मान बढ़ा है, अमेरिका सहित विदेशी ताकतें मोदी के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए रहते हैं। भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर कालीचरन गौड़, पंकज चौधरी, अंकित चौधरी, रंधीर ठाकुर, विक्रम शर्मा, मुन्नाला पांडे आदि थे।